फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला से पैसों की मांग
मारपीट कर विनयभंग भी किया, दो गिरफ्तार
खामगांव दि.21 – जान-पहचान का फायदा उठाकर अपने मोबाइल के जरिए उठाए गए फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए 2 लोगों ने एक महिला से पैसों की मांग की. साथ ही उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए उसका विनयभंग किया. इस मामले में पीडित महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने 2 लोगों को नामजद करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. पकडे गए आरोपियों के नाम नीतिन उर्फ बाबू शंकरराव खिरडकर (45, दालफैल बाची) तथा कुणाल कैलास पालीवाल (24, शिवाजी वेस) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला और नितिन खिरडकर के बीच विगत 2 वर्षों से जान-पहचान थी. जिसके चलते दोनों ही अक्सर देव-दर्शन व भोजन करने हेतु बाहर जाया करते थे. इस बात का गलत फायदा उठाते हुए नितिन खिरडकर उक्त महिला के फोटो अपने मोबाइल में निकाला करता था. इसी बात को लेकर तीन माह पहले दोनों के बीच विवाद हुआ. क्योंकि खिरडकर उक्त महिला से पैसों की मांग करने लगा और महिला द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर उसने अपने मोबाइल में रहने वाले फोटोज को वायरल करने की धमकी दी. साथ ही अपने साथ कुणाल पालीवाल को लेकर उक्त महिला के घर पहुंचकर 5 लाख रुपए व सोने के आभूषण मांगते हुए उससे गालीगलौज की तथा महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपडे फाड दिये. पश्चात महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए खामगांव शहर पुलिस ने दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद करते हुए गिरफ्तार किया.