अमरावती-सुरत फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरु करने की मांग
प्रवीण सवाले की मंडल रेल प्रबंधक से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – अमरावती रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र की खिडकी नं.4 व अमरावती-सुरत सुपरफास्ट पैसेंंजर को शुरु करने की मांग को लेकर प्रवीण सवाले ने भुसावल मंडल रेल प्रबंधक को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया हेै कि, कोरोना काल में अमरावती रेलवे स्टेशन की खिडकी नंबर 4 को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब त्यौहारों के चलते और यात्रियों की भीड बढने के बाद अमरावती रेलवे स्टेशन की खिडकी नंबर 4 को शुरु किया जाए ताकि यात्रियों को होने वाली तकलीफों को दूर किया जा सके. जिसके चलते 19 अक्तूबर से आरक्षण खिडकी नंबर 4 को शुरु करने की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक की ओर से दी गई है. वहीं अमरावती-सुरत पैसेंजर को शुरु करने की मांग भी की गई. जिसपर मंडल रेल प्रबंधक की ओर से बताया गया है कि अमरावती-सुरत ट्रेन शुरु करने को लेकर रेल बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के बाद ही शुुरु किया जाएगा.