अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र एक्सप्रेस का चांदूररेलवे स्टेशन पर पूर्ववत स्टॉपेज देने की मांग

रेल रोको कृति समिति ने दिया सांसद तडस को निवेदन

चांदूररेलवे/दि.२-गोंदिया से कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन लॉकडाउन के बाद अब पूर्ववत शुरू हो चुकी है. लेकिन एक दिन चांदूररेलवे स्टेशन पर रुकने बाद दूसरे दिन से इस ट्रेन का स्टॉपेज बंद कर दिया गया. इस ट्रेन का स्टॉपेज पूर्ववत करने की मांग को लेकर रेल रोको कृति समिति की ओर से सांसद रामदास तड़स को निवेदन दिया गया. इस समय विधायक प्रताप अडसड भी मौजूद थे. यहां बता दें कि चांदूररेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के पहले महाराष्ट्र एक्सप्रेस को स्टॉपेज दिया गया था. लेकिन अनलॉक-५ चांदूररेलवे स्टेशन पर इस टे्रन का स्टॉपेज रद्द कर दिया गया है. जबकि महाराष्ट्र एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर पूर्ववत रूक रही है. केवल चांदूर रेलवे स्टेशन पर कोविड-१९ का कारण बताकर इसे रद्द कर दिया है. चांदूररेलवे तहसील पर यह अन्याय हे. चांदूररेलवे शहर सहित तहसीलवासियों के लिए पुणे जाने के लिए इस ट्रेन के सिवाय दूसरे कोई ट्रेन का विकल्प नहीं है. इसीलिए इस ट्रेन का स्टॉपेज पूर्ववत करने की मांग गई है. निवेदन सौंपते समय रेल रोको कृति समिति अध्यक्ष नितीन गवली, बंडूभाऊ यादव, अरुण बेलसरे, भीमराव खलाटे, मेहमुद हुसेन, कॉ. विनोद जोशी, कॉ. विजय रोडगे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button