अमरावतीमुख्य समाचार

पांच वर्ष की बच्ची पर बलात्कार करनेवाले को फांसी देने की मांग

सूर्या ग्रुप ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – विगत 21 जनवरी को नांदेड जिला अंतर्गत भोकर तहसील में पांच वर्षीय आदिवासी बालिका पर गांव में ही रहनेवाले मुन्नेरवारलू नामक आरोपी ने बलात्कार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस आरोपी को शक्ति कानून के तहत 21 दिनों के भीतर फांसी की सजा दी जाये. ऐसी मांग सूर्या ग्रुप द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
ज्ञापन सौंपते समय सूर्या ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुयोग इंगोले, तहसील अध्यक्ष सरिता तानबैस सहित निशा सोनोने, आकांक्षा सावध, अश्विनी पांचाल, तेजस्विनी व्यवहारे, आम्रपाली मोहोड, उपासना वर्धे, शुभांगी कांबले, श्वेता तानवेस, शिल्पा भोंडे, प्राची थोरात, साक्षी बोरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button