मुख्य समाचार

महादेव कोली सहित संबंधित समाज पर होनेवाला अन्याय दूर करने की मांग

तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया निवेदन

अमरावती/दि.१३- महादेव कोली, हलबा, टोकरे कोली, मल्हार कोली, माना, ठाकूर, , गोवारी सहित 35 जनजाति में समावेश होने पर भी अन्याय किया जा रहा है. यह अन्याय दूर करने की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को आज निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया है कि महादेव कोली, हलबा, टोकरे कोली, मल्हार कोली, माना, ठाकूर, , गोवारी सहित 35 जनजाति में समावेश होने पर भी आदिवासियों को जाति पडताल प्रमाणपत्र देने के लिए इंकार किया जा रहा है. हर बार समूह के सैंकड़ों नागरिकों पर अन्याय किया जा रहा है. न्याय पाने के लिए समूह के नागरिकों को न्यायालय की सीढियां चढनी पड़ रही है. जिससे उनका समय बर्बाद हो रहा है साथ ही आर्थिक नुकसान भी सहन करना पड़ रहा है. जिसके चलते समुदाय का सरकार के प्रति रोष बढ़ रहा है. राज्य के पालक के रुप में मुख्यमंत्री के पास विधि व न्याय विभाग होने से इस मामले में जनजाति प्रमाणपत्र सहजता से दिलवाने व वैद्यता प्रमाणपत्र के लिए होनेवाली हाल अपेष्ठाओं को रोकने के लिए ठोस उपाययोजन करते हुए एक आदेश पारित करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय महादेव कोली आदिवासी पदाधिकारी उमेश महादेवराव ढोणे ,रुपेश खेडकर, गोपालराव ढोणे, दिनेश राणे, चंद्रकांतज थोरात, नीलकंठराव टापरे,विजयराव ठाकरे, उमेश रायबोले, दिपक रायबोले, गोपालराव सपकाल, गजानन वानखडे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button