अमरावतीमुख्य समाचार

आशियाड कॉलोनी की पुरानी पाइप लाइन बदलने की मांंग

पार्षद विजय वानखडे का मजीप्रा को निवेदन

  • अन्यथा आंदोलन की चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११अमरावती मनपा के प्रभाग क्रमांक 1 के नगर सेवक विजय वानखडे ने प्रभाग अंतर्गत आने वाले आशियाड कॉलोनी की 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन बदलकर जलापूर्ति नियमित करने की मांग का निवेदन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को सौंपा है.
विजय वानखडे ने निवेदन में कहा कि आशियाड कॉलोनी में जलापूर्ति अनियमित हो रही है. जिससे लोगों को पिने के पानी की असुविधा हो रही है. जिससे यहां के नागरिक पानी से त्रस्त हुए है. परिसर की जलापूर्ति तत्काल नियमित करने तथा इस क्षेत्र की पानी की पाइप लाइन जो 50 वर्ष पुरानी है, इस कारण वह बार-बार लिकेज होती है. वह तत्काल बदलने की मांग की गई है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी पार्षद विजय वानखडे ने दी है.

Back to top button