अमरावती/दि.२५ – आज जिलाधिकारी कार्यालय, बचत भवन में कोरोना महामारी के संदर्भ में अढावा बैठक संपन्न हुई। मा.श्री.राजेशजी टोपे, आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्री को कोरोना के मरीजों को दिये जाने वाले रेमीडीज इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने और गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों को होरही परेशानी के संदर्भ में आज निवेदन दिया.
कोरोना के बढते प्रकोप को देखकर दवाओं के साथ साथ ऑकसीजन की कमी ना हो सुचारु रूप से अपुर्ती हो इसके लिए संबंधित एंजसी को दिशा-निर्देश देने के साथ सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढाने की विनंती की, इस समय अमरावती जिले की पालकमंत्री यशोमतीताई ठाकुर, राजेंद्रभाऊ शिंगणे, विधायक सुलभाताई खोडके, जिला परिषद के अध्यक्ष बबलू भाऊ देशमुख उपस्थित थे।