अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – रेत टिले की झूठी शिकायतें दर्ज कर पैसों की डिमांड करने वाले गजानन कलंबे के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर फे्रजरपुरा निवासी समीर अहेमद गुलाम जिलानी ने ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, तिवसा तहसील के उंबरखेड गांव में समीर अहेमद गुलाम जिलानी ने रेती घाट निलामी के खरीदा था, लेकिन कोरोना के बढते प्रकोप व लॉकडाउन की वजह से रेतीघाट ठिकठाक नहीं चल रहा है. जिसके बाद उंबरखेड गांव के एक खेत में रेत के टिले रखकर रेत टिले की प्रशासन से परमिशन और रायल्टी निकालकर रेत बेचना शुरु किया, लेकिन उंबरखेड गांव के गजानन कलंबे ने रेत के टिले ठिकठाक चलाने के लिए 4 लाख रुपयों की फिरौती मांगी है. यह फिरौती नहीं देने पर कलंबे रेत टिले पर आने वाले वाहनों को रोक रहा है. इतना ही नहीं तो रेत के टिलों पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ गालीगलौच भी कर रहा है. यहीं नहीं तो झूठी शिकायतें भी दर्ज करा रहा है. इसलिए गजानन कलंबे पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.