लॉकडाउन दौर का बिजली बिल माफ करने की मांग
युवा स्वाभिमान पार्टी का पालकमंत्री के निवास पर आक्रोश आंदोलन
-
कडे पुलिस बंदोबस्त में सौंपा निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में समूचे देश में लॉकडाउन घोषित हुआ था. लॉकडाउन के दौरान अनेकों पर बेरोजगारी की कुल्हाड आन पडी थी. इस लॉकडाउन के दौरान का बिजली बिल माफ करने की मांग के लिए आज युवा स्वाभिमान पार्टी ने पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के निवास पर आक्रोश आंदोलन किया है, लेकिन युवा स्वाभिमान का मोर्चा पुलिस ने पालकमंत्री के निवास से काफी दूर रोक लिया और 10 पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल को निवेदन सौंपने की अनुमति दी. आज पालकमंत्री यशोमती ठाकुर मुंबई दौरे पर रहने से इस प्रतिनिधि मंडल का निवेदन कांगे्रस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अपंग सेल के किशोर बोरकर, हरिभाऊ मोहोड आदि ने स्वीकारा.
युवा स्वाभिमान पार्टी का कहना है कि महावितरण ने लोगों को मनमाना बिजली बिल दिया है और अब पुलिस की मदत से जबरन वसूली करने की मुहिम तेज कर दी है. महाराष्ट्र सरकार व ऊर्जा विभाग इस मुश्किल घडी से लोगों को राहत देने की बजाय खामोश बैठी है. वहीं लोगों में भय का माहौल निर्माण हुआ है. आज सामान्य लोगों की भावनाएं सरकार तक पहुंचाने युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से पालकमंत्री के निवास पर आक्रोश आंदोलन किया गया. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के विदर्भ उपाध्यक्ष विनोद जायलवाल, जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योती सैरिसे, महिला शहराध्यक्ष सुमती ढोके, शिक्षण सभापति आशिष गावंडे, पार्षद सपना ठाकुर, जिप सदस्या मयुरी कावरे, जिप सदस्य दिनेश टेकाम, शैलेंद्र कस्तुरे, अय्युब भाई, नितीन बोरेकर, सचिन भेंडे, रउफ पटेल, अजय जयस्वाल, संगीता गोटेफोडे, प्रवीण सावले, मिना आगासे, विनोद गुहे, मकसुद भाई, वर्षा पकडे, अभिजित देशमुख, पराग चिमोटे, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, गणेश मारोडकर, रवि अडोकार, अनिल मिश्रा, सद्दाम हुसैन, नितीन तायडे, अश्विन उके, गौतम हिरे, संजय गायकवाड, संतोष कोलटके, भूषण पाटणे, पंकज बोबडे, शहजाद अहमद, चंदू जावरे, नाना सावरकर, लता अंबुलकर, शालिनी देवरे, अर्चना तालन, चंदा लांडे, संदेश जयस्वाल, प्रवीण भूते, प्रवीण मोकले, संजय करिहार, अमित देसे, अनुप खडसे, विरेंद्र उपाध्याय, प्रकाश कठाणे, विशाल िंनंघोट, संतोष बोरकर, सुनील हरने, महानंदा भगत, बाली बोरकर, संजय माहुलकर, बाबुलाल निंदाने आदि उपस्थित थे.