कृषि संबंधित तीनों बिलों को वापिस लेने की मांग
ओबीसी महासभा ने भेजा पीएम को निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – ओबीसी महासभा की ओर से कृषि संबंधित तीनों बिल वापिस लेने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि कृषि क्षेत्र में भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ देश के किसान है. कोविड महामारी दरम्यान जब देश के उद्योग, व्यवसाय मंदी की मार झेल रहे थे तब किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन अन्नदाता को ही अब अपनी वाजिब मांगों को लेकर सडक पर उतरकर आंदोलन करना पड रहा है. केंद्र सरकार ने कृषि संबंधित तीनों बिलों को तत्काल प्रभाव से वापिस लेना चाहिए, प्रस्तावित बिजली संशोधन विधेयक रद्द किया जाए, स्वामिनाथन रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से लागू की जाए, किसान संगठनों से बगैर देरी किये और कोई शर्त रखे बगैर चर्चा की जाए, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को परिजनों को एक करोड का मुआवजा दिया जाए. आंदोलन कर रहे किसानों पर लगाए गए अपराध वापिस लिये जाए, अन्यथा ओबीसी महासभा की ओर से पूरे देश में किसानों के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय प्रवीण गाढवे, राजू कलाणे, दिपक मालविय, अमित भुजाडे, अनिलकुमार नागबौध्द मौजूद थे.