ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर मांगी 35 लाख की फिरौती
महिला सहित 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती /दि.5– स्थानीय शारदा नगर निवासी प्रफुल्ल मानिकराव टाले (40) से संपर्क सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते हुए एक महिला ने खुद को ससुरालियों द्बारा प्रताडित बताया एवं मदद हेतु रास्ता सुझाने के लिए मिलने की बात कही. जिसके बाद प्रफुल्ल टाले ने अपनी पत्नी की मौजूदगी में उक्त महिला से चिखलदरा में मुलाकात की, तो उक्त महिला ने प्रफुल्ल टाले के साथ यादगार के तौर पर एक सेल्फी फोटो निकाली. लेकिन इसके बाद उसी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देते हुए उस महिला ने अपने एक पुरुष सहयोगी के साथ मिलकर प्रफुल्ल टाले को ब्लैकमेल करना शुरु किया और बदनामी से बचने हेतु 35 लाख रुपए अथवा 2बीएचके का फ्लैट देने की मांग रखी. इस पूरे मामले की शिकायत प्रफुल्ल टाले ने राजापेठ पुलिस से की. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने भादंवि की धारा 384, 506 व 34 के तहत एक महिला सहित योगेश भोंगाडे (देउरवाडा, तह. चांदूर बाजार) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
शिकायत के मुताबिक आरोपी महिला द्बारा प्रफुल्ल टाले को सोशल मीडिया के जरिए फ्रैंड रिक्वेस्ट आयी थी. जिसे प्रफुल्ल टाले ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर पर नियमित रुप से बात हुआ करती थी. इस दौरान योगेश टाले ने उक्त महिला को अपने विवाहित रहने की जानकारी देने के साथ ही अपने परिवार के बारे में भी बताया था. वहीं आरोपी महिला ने प्रफुल्ल टाले को मैसेंजर के जरिए बताया था कि, उसे उसके ससुरालवाले काफी प्रताडित करते है. अत: इसमें से रास्ता निकालने हेतु सुझाव प्राप्त करने के लिए वह प्रफुल्ल टाले से मिलना चाहती है. इसके कुछ दिन बाद प्रफुल्ल टाले अपनी पत्नी को साथ लेकर घूमने-फिरने के लिहाज से चिखलदरा गए, तो उन्होंने उक्त महिला को भी चिखलदरा बुला लिया. जहां पर प्रफुल्ल टाले ने अपने पत्नी के सामने उक्त महिला से बातचीत की. बातचीत पूरी होने के बाद उक्त महिला ने यह कहते हुए प्रफुल्ल टाले के साथ फोटो निकलवाई कि, यह फोटो उसके लिए हमेशा एक अच्छे व मददगार व्यक्ति की यादगार के तौरप र साथ रहेगा. परंतु जब प्रफुल्ल टाले अगले दिन चिखलदरा से वापिस आए, तो दो-तीन दिन बाद उक्त महिला ने योगेश भोंगाडे के साथ मिलकर प्रफुल्ल टाले को बार-बार फोन व मैसेज करते हुए यह कहना शुरु किया कि, अगर उन्हें 35 लाख रुपए नहीं मिले, तो वे उक्त फोटो को वायरल कर देंगे. जिससे समाज में उनकी काफी बदनामी होगी. इससे परेशान होकर प्रफुल्ल टाले ने राजापेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.