मुंबई./दि.9 – देश में इन दिनों लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है तथा जानबूझकर धार्मिक व जातिय द्वेष को बढाया जा रहा है. जिसकी वजह से देश के सामने रहने वाली बेरोजगारी, महंगाई व गरीबी जैसे प्रश्न अनदेखे पडे हुए है. इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक जयंत पाटिल द्वारा किया गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पत्रकारों पर बहुत बडी सामाजिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन इन दिनों निष्पक्ष समाचार देना भी एक बहुत बडी चुनौति वाला काम हो गया है. देश में पहली बार सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया, लेकिन इसके खिलाफ कही पर भी आवाज उठती दिखाई नहीं देती और मीडिया में भी इसे लेकर कोई खास चर्चा नहीं हो रही. यह लोकतंत्र के लिहाज से बेहद गंभीर स्थिति है.