अमरावतीमुख्य समाचार

मोदी सरकार के खिलाफ राजकमल चौक पर प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी ने जताया केंद्र सरकार का निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ शहर कांगे्रस कमेटी द्बारा राजकमल चौक पर प्रदर्शन कर निषेध व्यक्त किया गया. कांग्रेस कमेटी द्बारा कहा गया है कि वर्तमान की परिस्थिती में संपूर्ण देश व राज्य में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस विकट परिस्थिती में भी भारतीय जनता पार्टी को राजनीति सूझ रही है. केंद्र की मोदी सरकार द्बारा कोरोना की वैक्सीन की आपूर्ति नहीं किए जाने की वजह से राज्य में कोरोना टीकाकरण केंद्र बंद पडे है. जिसकी वजह से जनता को मौत के मुंह में जाना पड रहा है.
गुजरात में महाराष्ट्र की तुलना में जनसंख्या कम है. उन्हें महाराष्ट्र के बराबर वैक्सीन दि जा रही है. महाराष्ट्र की जनता के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है ऐसा प्रदर्शन के दौरान शहर कांगे्रस कमेटी की ओर से कहा गया. शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज राजकमल चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निषेध व्यक्त किया गया.
इस समय शहर कांगेे्रस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, जिला अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष संजय वाघ, महासचिव मनोज भेले, उपाध्यक्ष राजा बांगडे, युवा कांगे्रस अध्यक्ष निलेश गुहे, महासचिव सागर देशमुख, समीर जवंजाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा देवयानी कुर्वे, पार्षद शोभा शिंदे, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष ऋग्वेद सरोदे, अल्पसंख्याक सेल अध्यक्ष अब्दुल रफीक, एड. जिया खान, सुरेश रतावा, आकाश तायडे, रफीक भाई, शम्स परवेज, मनीष पावडे, रज्जू बाबा, संदेश सिंघई, अलसम सलाट, अतुल कालबांडे, अनिल माधवगडिया, अभिनव अभ्यंकर , बबलू वाडेकर, मुकेश छांगाणी, अनुसूचित जाति सेल अध्यक्ष सागर कलाने, भास्करराव रीठे, सुरेश कनोजिया, बिलाल खान, डॉ. जुबैर अहमद, गुड्डू हमीद, अली तालीब, हाजी रफीक, शाहिन शाह, राजेश चव्हाण, राजेश ठाकूर, निसार अहमद मंसूरी, शेख हुसनैन बगदादी, प्रकाश पहुरकर, संजय बोबडे, भैय्यासाहब निचल, नसिम खान, अर्चना सवई, मो. आसीफ मास्टर, शकील अहमद प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button