नागपुर/दि. 12- प्रदेश में स्वास्थ व्यवस्था वेंटीलेटर पर होने का आरोप कर महाविकास आघाडी के सदस्यों ने विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया. वे चेहरे पर मास्क लगाए थे और गले में स्टेथोस्कोप भी धारण किए थे. उन्होंने स्वास्थ सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाकर नारा लगाया. ‘नाही औषध नाही गोळी, आरोग्य व्यवस्थेची झाली होळी’. यह और अन्य नारे लगाकर महायुती सरकार का धिक्कार किया. वे नारे लिखे फलक भी लिए थे. आंदोलन में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, अंबादास दानवे, सचिन अहिर, विकास ठाकरे, सतेज पाटिल, यशोमती ठाकुर, बालासाहब थोरात और अन्य सहभागी हुए. सरकार पर आम नागरिकों को स्वास्थ सुविधा देने में विफल रहने का आरोप कर चंद्रपुर, नांदेड, ठाणे और संभाजीनगर में गत कुछ माह में हुई मरीजो की मौत के भयावह आंकडे भी दिए.