अमरावतीमुख्य समाचार

तेजी से पांव पसार रहा डेंग्यू

शहर में 32 व ग्रामीण में 54 संक्रमित

  • 664 संदेहितों के सैम्पलों की हुई जांच

  • चिकन गुनिया व मलेरिया के भी संक्रमित मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में डेंग्यू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी जानलेवा व संक्रामक बीमारी जमकर पांव फैला रही है. इसके तहत अब तक अमरावती शहर सहित जिले में डेंग्यू के 664 संदेहित मरीज पाये जा चुके है. जिसमेें से अमरावती मनपा क्षेत्र के 32 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 54 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट पॉजीटीव आ चुकी है.
इसके अलावा जिले में कुल 1 लाख 32 हजार लोगों को मलेरिया संदेहित पाया गया और उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये गये. जिनमें से अमरावती मनपा क्षेत्र के 5 व ग्रामीण क्षेत्र के 4 ऐसे कुल 9 लागों को मलेरिया संक्रमित पाया गया है. वहीं जिले में अब तक चिकन गुनिया के कुल 7 संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें अमरावती मनपा क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 4 मरीजों का समावेश है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, बारिश का मौसम सक्रिय होते ही वर्षाजनित बीमारियां भी जमकर पांव पसार रही है. चूंकि इस समय अमरावती शहर सहित जिले में हर ओर साफ-सफाई की व्यवस्था का नितांत अभाव है. जिसकी वजह से इन बीमारियों के पनपने और फैलने में काफी आसानी भी हो रही है.

 

Back to top button