अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में शुरू हुई डेंग्यू टेस्ट लैब

 पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ उद्घाटन

  • अब तुरंत ही प्राप्त होगी रक्तजल सैम्पल की रिपोर्ट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इन दिनों शहर सहित जिले में डेंग्यू की संक्रामक बीमारी जमकर पांव पसार रही है. किंतु डेंग्यू संदेहित मरीजों के रक्तजल सैम्पल को जांच हेतु अकोला अथवा यवतमाल भेजना पडता है. जिसकी वजह से रिपोर्ट मिलने में काफी समय लग जाता है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डेंग्यू जांच व परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है. जिसका उद्घाटन आज जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आवाहन किया कि, इस प्रयोगशाला के जरिये तेज गति से सैम्पलों की जांच करते हुए संदेहित मरीजों की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये.
शहर की इस पहली डेंग्यू टेस्ट लैब के उद्घाटन अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, जिलाधीश पवनीत कौर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, सूक्ष्म जीवशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रा. प्रमोद भिसे, प्रयोगशाला प्रमुख डॉ. मुक्ता देशमुख, तकनीकी विशेषज्ञ अभिलाषा ठाकरे, डॉ. अर्चना निकम व डॉ. रंजना खोरगडे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सूक्ष्म जीवशास्त्र विभाग में स्थापित प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के साथ ही यहां के अत्याधुनिक उपकरणों तथा जांच हेतु आवश्यक कीट की जानकारी भी प्राप्त की.

  •  स्वास्थ्य जांच शिबिर का लाभ ले सभी

इसके साथ ही एशियाई विकास बैंक की वित्तीय योजना के तहत नेरपिंगलाई में आयोजीत स्वास्थ्य जांच शिबिर का उद्घाटन भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, स्वास्थ्य सबसे बडी संपत्ति है. अत: सभी लोगों ने स्वस्थ जीवन की ओर ध्यान देना चाहिए तथा इस स्वास्थ्य जांच शिबिर का लाभ भी लेना चाहिए. इस अवसर पर नेरपिंगलाई की सरपंच सविता खोडस्कर, उपसरपंच मंगेश अडणे, मोर्शी के तहसीलदार सिध्दार्थ मोरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शेंद्रे, दर्यापुर विशेष प्रकल्प की कार्यकारी अभियंता विभावरी वैद्य तथा सहायक अभियंता प्रकाश सोलंके आदि उपस्थित थे.

  • तिवसा में भी स्वास्थ्य शिबिर का उद्घाटन

इसके साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों तिवसा स्थित कला व वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजीत स्वास्थ्य जांच शिबिर का भी उद्घाटन किया गया. इस समय जिप सदस्य पूजा आमले, पंस सभापति शिल्पा हांडे, तहसीलदार वैभव फरताडे, मुख्याधिकारी पल्लवी सोटे, गटविकास अधिकारी चेतन जाधव, कार्यकारी अभियंता विकास गिरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button