डेंटल कालेज की सीटों में हुआ दोगुना इजाफा
50 की बजाय अब 100 सीटों पर मिलेगा विद्यार्थियोें को प्रवेश
-
विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी की एक और शानदार उपलब्धि
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – विदर्भ क्षेत्र की दूसरी सबसे बडी शिक्षा संस्था विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी (अमरावती) द्वारा संचालित डेंटल कालेज व अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा भारतीय दंत परिषद की ओर से अतिरिक्त 50 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है. इस महाविद्यालय में पहले 50 सीटों की मान्यता थी, वहीं अब यहां पर सीटे बढकर 100 हो गयी है. जिसका लाभ शैक्षणिक सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों को भी मिलेगा. इसे इस महाविद्यालय की शानदार उपलब्धि माना जा रहा है.
संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, प्रा. डॉ. वैशाली धांडे व डॉ. पूनम चौधरी के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के अधिव्याख्याता डॉ. गुल्हाने के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई है. ज्ञात रहें कि वर्ष 1989 में स्थापित दंत महाविद्यालय व अस्पताल द्वारा अब तक बडे पैमाने पर वैद्यकीय सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही समाज को कई ख्यातनाम दंत चिकित्सक भी दिये गये है. वहीं अब इस महाविद्यालय में प्रवेश की क्षमता दोगुनी हो गयी है. जिसके चलते इसका सीधा लाभ अमरावती जिले सहित संभाग के विद्यार्थियों को होगा.