अमरावतीमुख्य समाचार

विभागीय वन अधिकारी को ढाई लाख की रिश्वत लेते दबोचा

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१० – सामाजिक वनिकरण विभाग के क्लास वन विभागीय वन अधिकारी राजेंद्र बोंडे (Rajendra Bonde)  को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने आज अमरावती शहर के कांता नगर विनस पार्क स्थित निवासस्थल से ढाई लाख रुपयों की शिकायतकर्ता से रिश्वत (bribe) लेते हुए हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी में रहने वाले ५७ वर्षीय शिकायतकर्ता यह वरुड के सामाजिक वनिकरण विभाग में अधिकारी है. उनकों अमरावती का अतिरिक्त कामकाज देने के लिए सामाजिक वनिकरण के विभागीय वनअधिकारी राजेंद्र गणेश बोंडे ने ५ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस समय दो चरणों में यह रिश्वत देने का सौदा तय किया गया था. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के पास शिकायतकर्ता ने १६ जुलाई को दर्ज कराई थी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पूरे मामले की जांच पडताल करने के बाद गुरुवार १० सितंबर को कांता नगर के विनस पार्क क्षेत्र में जाल बिछाया. इस समय शिकायतकर्ता से ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विभागीय वन अधिकारी को एंटी करप्शन दल की टीम ने हिरासत में लिया. इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया गाडगे नगर पुलिस थाने में की जा रही है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधिक्षक श्रीकांत धिवरे, पंजाब डोंगरदिवे के मार्गदर्शन में पुलिस उपाध्यक्ष गजानन पडघन, पुलिस हेड क्वास्टेबल चंद्रशेखर दहीकर, नायक पुलिस सिपाही सुनिल वर्हाडे, पुलिस सिपाही अभय वाघ, चालक चंद्रकांत जनबंधू ने की.

Related Articles

Back to top button