अमरावती में बनेगा सारथी का विभागीय प्रशिक्षण केंद्र
विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल
-
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मांग को किया स्वीकार
-
समूचे संभाग के मराठा युवाओं को रोजगाराभिमुख प्रशिक्षण मिलने की सुविधा होगी उपलब्ध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – छत्रपति शाहु महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद मराठा युवाओं को प्रशिक्षण व विकास योजनाओें को लाभ देने तथा विभिन्न उपक्रमों के लिए आवश्यक निधी देने के साथ ही सारथी संस्था को स्वायत्ता दिये जाने की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा विगत 19 जून को पुणे में संपन्न बैठक में की गई थी. जिसके चलते सारथी संस्था के 8 विभागीय कार्यालय व 1 उपकेंद्र शुरू किये जायेंगे. सरकार स्तर पर मराठा युवाओं के लिए शिक्षा व नौकरी के संदर्भ में समस्याओं को हल करने हेतु प्रयास जारी रहते समय अमरावती में सारथी संस्था का विभागीय केंद्र शुरू हो, इस आशय की मांग स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार को भेजे गये पत्र में की गई थी. जिसे अजीत पवार द्वारा तुरंत ही अपनी सहमति दर्शाई गयी और अमरावती में सारथी का विभागीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू करना मान्य किया. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया है. विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भेजे गये पत्र में कहा गया था कि, आर्थिक रूप से पिछडे मराठा समाज के युवाओं के विकास, स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन, रोजगाराभिमुख प्रशिक्षण तथा महिला सक्षमीकरण आदि के लिए पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों का मुख्यालय रहनेवाले अमरावती जिले में सारथी संस्था का विभागीय कार्यालय शुरू करना आवश्यक है. इस मांग को मान्य करते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सारथी संस्था के व्यवस्थापकीय संचालक को विभागनिहाय कृति प्रारूप तैयार करने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही इस हेतु आवश्यक निधी उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि, सारथी संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अण्णासाहब पाटील आर्थिक विकास महामंडल की ओर से शुरू की गई ब्याज परतावा योजना मेें प्राधान्य दिया जायेगा. प्रत्येक जिले के नियोजन भवन में सारथी संस्था के प्रतिनिधि हेतु जगह उपलब्ध करायी जायेगी और तारादूत प्रकल्प भी शुरू किया जायेगा.