डेप्यूटी सीएम फडणवीस हुए कोर्ट में हाजिर
नागपुर/दि.15 – नामांकन प्रस्तूत करते समय पेश किए गए शपथपत्र में खुद पर दर्ज मामले की जानकारी छिपाने के मामले में आरोपी रहने वाले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्थानीय प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी कार्यालय के समक्ष उपस्थित हुए. फडणवीस द्बारा वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए शपथपत्र में 2 अपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई गई थी. ऐसा आरोप ईडी मामले में आरोपी रहने वाले एड. सतीश उके द्बारा लगाया गया था. साथ ही इस मामले में फडणवीस पर अपराध दर्ज करते हुए मुकदमा चलाए जाने की गुहार भी एड. सतीश उके ने प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी से लगाई थी.
इस मामले में विगत सुनवाई के दौरान एड. उके की ओर से गवाह व सबूत पेश करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आरोपी को अदालत में बयान के लिए उपस्थित रहना होता है. ऐसे में डेप्यूटी सीएम फडणवीस को आज शनिवार 15 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहना था. जिसके अनुसार डेप्यूटी सीएम फडणवीस खुद अदालत में उपस्थित भी हुए और उन्होंने लिखित तौर पर अपना बयान भी अदालत के समक्ष दर्ज कराया. अदालत में डेप्यूटी सीएम फडणवीस की ओर से एड. देवेन चव्हाण तथा एड. उदय डबले ने पैरवी की.