महाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने किया आचार संहिता का भंग, अपराध दर्ज हो

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र

* सोलापुर के भाजपा प्रत्याशी राम सातपुते की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग भी उठाई
मुंबई/दि.1– लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान भाजपा नेता तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. ऐसे में उनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उनको तुरंत पद से हटाया गया. इस आशय की मांग प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर किया. साथ ही उन्होंने सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राम सातपुते की उम्मीदवारी को भी रद्द करने की मांग उठाई है.
इस संदीर्भ में की गई शिकायत में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे का कहना रहा कि, लोकसभा चुनाव के प्रचार हेतु आयोजित एक बैठक में सोलापुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी राम सातपुते ने डेप्यूटी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन करते हुए एक समाज के कुछ लोगों पर कोविड काल के दौरान दर्ज किये गये अपराधिक मामलों को पीछे लेने की मांग की थी और डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने उन अपराधिक मामलों को पीछे लेने के बारे में उपस्थितों को आश्वासित किया. चुनावी काल के दौरान इस तरह से कोई प्रलोभन या आश्वासन देना सीधे तौर पर आचार संहिता का भंग है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये मार्गदर्शक निर्देशानुसार राजय सरकार की समिति द्वारा सिफारिश किये बिना कोई अपराधिक मामला पीछे नहीं लिया जा सकता. लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन देकर मतदाताओं की दिशाभूल करने के साथ ही चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी किया है.

 

Related Articles

Back to top button