* ऐतिहासिक महत्व की वस्तु
अमरावती/दि.30- स्वातंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर के लंदन में गुम हुए छाते को प्राप्त करने के लिए उनके वंशज रणजीत सावरकर बुधवार शाम 7 बजे अमरावती पहुंच रहे हैं. यह जानकारी शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि छाता ऐतिहासिक है. उसका बडा महत्व है. आज उसकी कीमत अनमोल है. इसलिए बहुत सावधानी से सावरकर वंशज को अमरावती के लोग वह छाता सुर्पुद करेंगे. यह भी पता चला है कि रणजीत सावरकर मुंबई से रवाना हो चुके हैं और वे केवल 1 घंटे के लिए उक्त महत्वपूर्ण कार्य हेतु पधार रहे हैं. इस बीच हिंदू जनजागृति समिति ने शाम 7 बजे सर्किट हाउस कैम्प में सावरकर से भेंट और चर्चा का आयोजन किया है. समिति के नीलेश टवलारे ने सभी से समय पर पहुंचने कहा है.