अंजनगांव से बुलढाणा में हो रही देसी कट्टे की तस्करी
तीन देसी कट्टे व कारतुस के साथ अंजनगांव के युवक को पकडा
* खामगांव पुलिस की कार्रवाई
खामगांव/ दि. 24- अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील से बुलढाणा में देसी कट्टे की तस्करी होने की खबर मिलते ही खामगांव पुलिस ने किन्ही महादेव फाटे के पास अंजनगांव के युवक को तीन देसी कट्टे व चार जिंदा कारतुस के साथ हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार खामगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील से देसी कट्टे की अवैध तस्करी की जा रही है. यह खबर मिलते ही पुलिस ने खामगांव-चिखली रोड पर स्थित किन्ही महादेव फाटे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय अंजनगांव सुर्जी तहसील के बुधवारा निवासी साबीर खान बिस्मिला खान यह अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/एके 1002 को रोका और उसकी तलाशी ली गई. इस समय उसके पास तीन देसी कट्टे व चार जिंदा कारतुस कुल 47 हजार रुपयों का माल पाया गया. इसके बाद युवक के खिलाफ 3/25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस नाईक गजानन आहेर की शिकायत पर हिवरखेड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस कार्रवाई के दौरान तीन देसी पिस्तोैल, चार जिंदा कारतुस व दुपहिया सहित 87 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक श्रवण दत्त की टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी, गजानन बोरसे, गजानन आहेर, रघुनाथ जाधव, संदीप टाकसाल, धामोडे, श्रीकृष्ण नारखेडे, गजानन वाघ, सुरेश राठोड ने की.