अमरावती/दि.१६– गाडगेनगर पुलिस थाने की टीम ने आज शाम रतनगंज में रहनेवाले नीलेश उर्फ गोलू साहू के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस कुल २० हजार रुपयों का माल जब्त किया. उसके खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में धारा ३/२५ के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी अहमद अली को गुप्त सूचना मिली थी कि रतनगंज क्षेत्र में रहनेवाले एक युवक के पास देसी पिस्तौल है. इस गुप्त सूचना के आधार पर गाडगेनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में डीबी स्कॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक इंगोले, भरत वानखडे, गणेश तंवर, प्रशांत वानखडे, तौले ने संतोषीनगर परिसर में जाल बिछाकर नीलेश उर्फ गोलू साहू को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, डीसीपी सोलंके, सहायक पुलिस आयुक्त शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे, एपीआई इंगोले, भरत वानखडे, गणेश तवंर, प्रशांत वानखडे, तौले ने की. मामले की जांच गाडगेनगर पुलिस कर रही है.