अमरावती/दि.12– कक्षा 12 वीं के सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आज घोषित हुए. उसमें अमरावती के राजकमल मेडिकल के संचालक अजय सिंघवी के सुपुत्र संभव सिंघवी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले के अग्रणी तीन स्थानों में जगह बनाई है. लड़कपन से ही होशियार संभव ने आयआयटी से डिग्री प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. वह अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता अजय और स्वीटी सिंघवी को देता है. उल्लेखनीय है कि केके केंब्रिज शाला के छात्र रहे संभव ने कक्षा 10 वीं में टॉप किया था. अभी महर्षी पब्लिक स्कूल में वह सेकंद टॉपर रहा है. उसने जेईई में 99.93 परेनटाईल प्राप्त कर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया. वह बॉम्बे आयआयटी में सीएसई अर्थात कम्प्यूटर साइंस की कक्षा में प्रवेश हासिल कर चुका है.