अमरावतीमुख्य समाचार

अदालती आदेश के बावजूद खेत से नहीं मिला आने-जाने का रास्ता

पीडित किसानों ने जिलाधीश को सौैंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – अचलपुर तहसील के अंंबाडा कंडारी गांव में पारंपारिक खेत पगडंडी रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसके बारे में इस रास्ते से सटे हुए खेत के मालिकों द्वारा अदालत में गूहार लगाते हुए इन्साफ की मांग की गई और अदालत ने बार-बार नोटीस जारी करने के बावजूद प्रतिवादी के हाजीर नहीं होने के चलते संबंधित महकमे को यह अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक यह अतिक्रमण हटाया नहीं गया है. ऐसे में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय को जल्द से जल्द यह अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन अंबाडा कंडरी गांव निवासी किसानों द्वारा जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में संबंधित किसानों ने इस पूरे मामले का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए जिलाधीश नवाल से जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की. ज्ञापन सौंपते समय रतन वानखडे, एम. के. वैराले, एस. जे. वानखडे, डी. बी. वानखडे, संजय मोहोड, राजेश वैराले, दा. पुं. वानखडे, म. से. खेडकर, विनोद खवले आदि उपस्थित थे.

Back to top button