अमरावतीमुख्य समाचार

तत्कालीन आयुक्त के निर्देश के बावजूद 14 सफाई ठेकेदारों को अनुमति, 9 को नहीं

मनपा के स्वच्छता विभाग की अफलातून कार्यप्रणाली

* समयावधि बढाने संबंधी पत्र न मिलने वाले ठेकेदारों ने मनपा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.28- मनपा परिक्षेत्र के 23 प्रभागों के अंतिम वर्ष का साफ-सफाई के ठेके की समयावधि बढाकर देने का अनुमति पत्र तत्कालीन मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर व्दारा स्वच्छता विभाग को दिए जाने के बावजूद पिछले तीन माह से 9 ठेकेदारों को यह पत्र न सौंपे जाने से संबंधित ठेकेदारों ने मनपा उपायुक्त (प्रशासन) मेघना वासनकर को ज्ञापन सौंपकर बकाया बिल के साथ अनुमति पत्र देने की मांग की है. मनपा की इस अफलातून कार्यप्रणाली से संबंधित ठेकेदारों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
सूत्रों के मुताबिक अमरावती मनपा परिक्षेत्र के 23 प्रभागों में साफ-सफाई का ठेका 23 सफाई ठेकेदारों को दिया गया था. ठेका देते समय हुए करारनामे के मुताबिक पहले 3 वर्ष के बाद 2 वर्ष तक उनके कामकाज को देखकर 1 वर्ष के ठेके की समयावधि बढाना तय किया गया था. साथ ही 3 वर्ष के बाद ठेके की रकम में क्रमश: 7 और 8 प्रतिशत बढोतरी करना भी तय हुआ था. 4 वर्ष तक ठेका बराबर चलने के बाद तत्कालीन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने शहर का साफ-सफाई का ठेका जोननिहाय करने का निर्णय लिया. इसका विरोध करते हुए संबंधित ठेकेदारों ने न्यायालय में गुहार लगाई. अदालत की गाइडलाइन के मुताबिक प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर स्वच्छता विभाग को शहर के सभी 23 ठेकेदारों की समयावधि बढाकर देने के निर्देश दिए. इस निर्देशानुसार विशेष कार्याधिकारी ने 30 जून 2023 को 23 में 14 ठेकेदारों को 31 दिसंबर 2023 तक करारनामे की शर्त व नियम के मुताबिक दैनंदिन साफ-सफाई के ठेके की समयावधि बढाकर दी. लेकिन अन्य 9 ठेकेदारों को पिछले 3 माह से इस अनुमति की प्रतीक्षा करनी पड रही है. परेशान हुए इन ठेकेदारों ने मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर को ज्ञापन सौंपकर इस बाबत जवाब मांगा है. ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा है विशेष कार्याधिकारी कार्यालय से पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. यह बात मेघना वासनकर के प्रकाश में आने पर उन्होंने संबंधित विभाग से इस बाबत जानकारी मांगी है. मनपा की इस अफलातून कार्यप्रणाली से संबंधित ठेकेदारों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
अपूर्ण…

 

Back to top button