अमरावतीमुख्य समाचार

लॉकडाउन के बावजूद कंवर नगर में चल रही थी क्रिकेट टूर्नामेंट

  •  मनपा, राजापेठ पुलिस व आरटीओ ने मारा संयुक्त छापा

  •  सात लोगोें से किया गया दंड वसूल

  •  17 लोगों के दुपहिया वाहन जप्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – इस समय जहां एक ओर चहुंओर कोविड की संक्रामक महामारी का खतरा फैला हुआ है, और रोजाना कई लोगोें की मौतें हो रही है. जिसके मद्देनजर सरकार एवं प्रशासन द्वारा संचारबंदी के साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को लागू किया गया है. वहीं दूसरी ओर कई लोग अब भी इस बीमारी की गंभीरता को न समझते हुए नियमों व निर्देशों का उल्लंघन कर रहे है. ऐसे ही गौरव अरोरा नामक व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कंवर नगर परिसर के अंबिका नगर स्थित मैदान पर आयपीएल की तरह सीमित ओवरों की क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही मनपा, आरटीओ व राजापेठ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से छापा मारा और 7 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 17 लोगों के दुपहिया वाहन जप्त किये गये.
बता दें कि, विगत 15 दिनों से शहर में कोविड संक्रमण का कहर लगातार बढता जा रहा है और रोजाना 800 से 900 नये संक्रमित मरीज मिलना आम बात हो चली है. साथ ही रोजाना 20 से 25 मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो रही है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगबाग कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे. वहीं गौरव अरोरा नामक व्यक्तिने तो अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर लॉकडाउन के तमाम नियमों की अनदेखी करते हुए अंबिका नगर स्थित मनपा शाला के मैदान पर सीधे आयपीएल की तरह सीमित ओवरोंवाली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर डाला. विगत कुछ दिनों से इस मैदान पर रोजाना क्रिकेट मैच खेले जा रहे थे. जिसके बारे में शिकायत प्राप्त होते ही मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मामले की जांच की और शिकायत में तथ्य पाये जाने के बाद मनपा, आरटीओ व राजापेठ पुलिस ने एकसाथ मिलकर बुधवार की रात अंबिका नगर स्थित मैदान पर छापा मारा. जहां पर उस समय 100 से अधिक लोग उपस्थित थे. जिसमें से कई लोगों ने मास्क नहीं पहना था और यहां पर बडे ही बेडधक अंदाज में क्रिकेट की मैच शुरू थी. एक साथ तीन विभागों द्वारा छापा मारे जाते ही इस मैदान पर हडकंप मच गया और जिसे जिधर जगह मिली वह उधर भाग निकला. इसके बावजूद पुलिस ने यहां पर करीब 25 लोगों को पकडने में सफलता हासिल की और इन सभी से मनपा ने मास्क न पहनने को लेकर और आरटीओ ने नो पार्किंग में वाहन खडे करने को लेकर दंड वसूल किये. इसमें से जिन 17 युवकों ने दोनोें ही तरह के दंड भरने से इन्कार किया, उनके वाहनों को राजापेठ पुलिस ने जप्त कर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत संचारबंदी के नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया.

Back to top button