परतवाडा में श्रीराम सर्विस की बस में तोडफोड
-
आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते घटित हुई घटना
-
जय बजरंग बस सर्विस के संचालक राजेश व निलेश भोंडे पर मामला दर्ज
परतवाडा/प्रतिनिधि दि.9 – स्थानीय बस स्थानक परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब बस स्थानक के बाहर हमेशा की तरह अमरावती जाने के लिए खडी श्रीराम बस सर्विस की बस पर जय बजरंग बस सर्विसेस के संचालक राजेश व निलेश भोंडेे ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव की वजह से जहां एक ओर बस के कांच फुट गये. वहीं अचानक हुए पथराव से बचने हेतु बस में सवार यात्रियोें में अफरातफरी मच गयी और वे जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुक्तागिरी से व्हाया परतवाडा अमरावती के लिए दुर्गाशंकर अग्रवाल की श्रीराम बस सर्विस तथा भोंडे बंधुओं की जय बजरंग बस सर्विस द्वारा निजी लक्जरी बसें चलाई जाती है. यद्यपि इन दोनों कंपनियों की बसोें को मुक्तागिरी से अमरावती के बीच यात्री परिवहन का स्टेज कैरियर परमिट दिया गया है, लेकिन दोनों ही कंपनियोें की बसें केवल परतवाडा से अमरावती के बीच ही यात्री ढुलाई का काम करती है और परतवाडा तथा अमरावती बस स्थानक परिसर के आसपास खडे रहकर यात्रियों को जमा करती है. हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह 8.40 बजे श्रीराम बस सर्विस की बस क्रमांक एमएच-27/ए 3915 परतवाडा बस स्टैण्ड के सामने अमरावती जाने के लिए खडी थी और इस बस के ड्राईवर शेख कलीम (50, गटरमलपुरा, परतवाडा) तथा कंडक्टर अफसर खां (35, अंजनगांव) यात्रियों को बस में बिठा रहे थे. इस समय जय बजरंग बस सर्विस की भी दो बसें यहां पर अमरावती जाने के लिए खडी थी. ऐसे में राजेश भोंडे व निलेश भोंडे ने श्रीराम बस सर्विस के ड्राईवर व कंडक्टर को समय हो जाने के चलते अपनी बस निकालने के लिए कहा और इस बस के आगे-पीछे अपनी दो बसें खडी करते हुए अपनी बसों में यात्री बिठाने का प्रयास करना शुरू किया. जिसे लेकर दोनोें पक्षों के बीच शाब्दिक विवाद हुआ और जय बजरंग के संचालक राजेश व निलेश भोंडे ने श्रीराम सर्विस की बस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे श्रीराम सर्विस की बस के अगले हिस्से के कांच सहित कुछ खिडकियों के भी कांच फुट गये और बस पर तडातड बरसते पत्थरों की वजह से श्रीराम ेसर्विस की बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं इस पथराव से घबराये ड्राईवर शेख कलीम व कंडक्टर अफसर खां ने तुरंत ही परतवाडा थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी. साथ ही श्रीराम सर्विस के संचालक दुर्गाशंकर अग्रवाल को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पश्चात परतवाडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जय बजरंग सर्विस के संचालक राजेश व निलेश भोंडे को गिरफ्तार किया. वहीं जानकारी मिली है कि, भोंडे बंधुओं ने भी श्रीराम बस सर्विस के संचालक दुर्गाशंकर अग्रवाल सहित बस के चालक व कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.