अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम आवास योजना अंतर्गत पट्टा वितरण का ब्यौरा

पट्टा वितरण की कार्रवाई तत्काल पूरी करें

  • सभागृह नेता तुषार भारतीय की सूचना

अमरावती/दि.७ – मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पट्टा वितरण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन सभागृह नेता कार्यालय में किया गया. इस बैठक में शहर अभियंता रविंद्र पवार, पीएमओ योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर मौजूद थे.
जमीनों का साधन संपदा के रूप में इस्तेमाल कर वहां पर झोपड़पट्टीयां बनायी गई है वहां का पुर्नवास करने के संबंध में यह समीक्षा बैठक ली गई. इस समूह अंतर्गत पट्टा वितरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकूल का लाभ दिलवाना है. १०७ सरकारी जगहों पर झोपड़पट्टीयां बनायी गयी है. ५५ झोपड़पट्टीयों के पट्टे वितरण के लिए सर्वेक्षण पूरा किया गया है. ५५ झोपड़पट्टीयों के नकाशे प्रमाणित करने के लिए उपअधीक्षक कार्यालय में पेश किए गए है. १० झोपड़पट्टीयों को समिति की मंजूरी मिली है. ४५० पीआरकार्ड का वितरण किया गया है. पट्टा वितरण के संबंध में तत्काल कार्रवाई करना जरूरी है. भूमि अभिलेख, सहायक संचालक नगर रचना, तहसील कार्यालय, राजस्व कार्यालय, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग इन कार्यालयों ने विषय को प्राथमिकता देकर नागरिकों को राहत देने की सूचनाएं सभागृह नेता तुषार भारतीय ने दिए. प्रत्येक झोपड़पट्टी का सर्वे कर तत्काल जिस क्षेत्र का एनओसी चाहिए वह विभाग को तत्काल भेजा जाए. पट्टा वितरण को लेकर जिन-जिन विभागों को एनओसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता है, उन विभागों की बैठक आयोजित करने की सूचनाएं भी भारतीय ने दी.

Related Articles

Back to top button