अमरावतीमुख्य समाचार

१५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते विस्तार अधिकारी को पकडा

अमरावती एंटी करप्शन दल की तिवसा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में कार्रवाई

अमरावती/दि.९ -अमरावती एंटी करप्शन दल की टीम ने आज तिवसा पंचायत समिति परिसर में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से १५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति के श्रेणी तीन के विस्तार अधिकारी को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा किए गए नागरिी सुविधा अंतर्गत निर्माणकार्य व चौदहवें वित्त आयोग अंतर्गत सीमेंट रोड, नाली, चेन फेन्सिंग, पेविंग ब्लॉक आदि किए गए निर्माणकार्य का बिल मंजूर कराने के लिए पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी संजय भेलावू ने १५ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने विगत ६ अगस्त को अमरावती एंटी करप्शन दल के पास शिकायत दर्ज करायी थीं. शिकायत मिलने पर मामले की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद अमरावती एंटी करप्शन दल की टीम ने बुधवार को तिवसा शहर के पंचायत समिति परिसर में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से १५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए विस्तार अधिकारी संजय भेलावू को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एंटी करप्शन दल के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, पंजाबराव डोंगरदीवे, गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनूप वाकडे, श्रीकृष्ण तालन, गजानन शेंडे, आशीष जांभोले, अकबर हुसेन ने की.

Related Articles

Back to top button