अमरावतीमुख्य समाचार

चचेरी भाभी पर अत्याचार करनेवाले देवर को सात साल की कैद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – संभाग के खामगांव तहसील के संग्रामपुर में एक गांव में 22 वर्षीय विवाहिता पर अत्याचार किये गये. इस मामले में खामगांव के जिला सत्र न्यायाधीश आर. डी. देशपांडे ने आरोपी देवर को सात साल की सजा सुनायी. यह घटना संग्रामपुर तहसील के एक गांव में 6 नवंबर 2012 को घटित हुई. 22 वर्षीय विवाहिता अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. उसी समय दूसरा लडका उसके पास था. इसी बीच घर पर कोई न रहने की संधी देख नराधम ने उसके कमरे में प्रवेश किया और उस पर जबर्दस्ती से अत्याचार किया. न्यायालय ने सुनवाई के दौरान दस गवाहों का परीक्षण किया. न्यायाधीश आर. डी. देशपांडे ने दफा 376 में सात वर्ष की सजा सुनायी तथा धारा 323 और 506 में प्रति एक वर्ष की सजा सुनायी.

Back to top button