अमरावतीमुख्य समाचार

तहसीलस्तर पर एमआईडीसी जगह का विकास करें

नीलेश विश्वकर्मा ने उद्योगमंत्री को भेजा पत्र

अमरावती/दि.५ – राज्य के शहरी इलाकों के अलावा तहसीलस्तर पर बड़े पैमाने पर एमआईडीसी की जगह उपलब्ध है. इस जगह का विकास नहीं होने के अलावा यहां पर नए उद्योग स्थापना में सरकार को सफलता नहीं मिल पाने से जगह का कुछ उपयोग नहीं हो रहा है. इसीलिए सरकार ने अब तहसीलस्तर पर एमआयडीसी की जगह का पूरी तरह से विकास कर ग्रामीण इलाकों के नवउद्योजकों को उपलब्ध कराने की मांग जय हिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष तथा युवा नेता निलेश विश्वकर्मा ने राज्य के उद्योग मंत्री को पत्र भेजकर की है. पत्र में बताया गया है कि महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक विकास महामंडल की ओर से शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाके में तहसीलस्तर पर जगह बहुत वर्षों से अधिग्रहित की गई है. निकट भविष्य में नए उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का उद्देश्य था. लेकिन बीते अनेक वर्षों से यह जगह खाली पड़ी हुई है. धामणगांव रेलवे, चांदूररेलवे, नांदगांव खंडेश्वर के अलावा अन्य विविध तहसीलों में जगह उपलब्ध है. लेकिन इन जगहों का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसीलिए एमआईडीसी क्षेत्रों की जगह का विकास करने की मांग विश्वकर्मा ने की है.

Related Articles

Back to top button