धारणी के प्रभाग 9 नेहरू नगर में विकास कार्य का शुभारंभ
विधायक राजकुमार पटेल के हाथों भूमिपूजन
* समाज सेवी सूरज मालवीय ने किए थे प्रयास
धारणी / दि. 20– तहसील के प्रभाग नंबर 9 अंतर्गत आने वाले नेहरू नगर में आज नाली व सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल के हाथों तथा कृषि उत्पन बाजार समिति सभापति रोहित राजकुमार पटेल की उपस्थिति में नेहरू नगर में विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया. सी.सी.रोड़ 100 मीटर, नाली 50 मीटर इस प्रकार करीब 15 लाख रुपए का विकास कार्य की शुरुआत मंगलवार को की गई.
इस प्रभाग में पक्की नालियां नहीं रहने से नाली कचरे से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सडक पर बहता था. जिसके कारण यहां के लोगों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया था. इसी तरह नेहरू सडकें अपनी बदहाली का शिकार होने से नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही थी. इस समस्या को लेकर क्षेत्र वासियों ने समाजसेवी सूरज मालवीय के नेतृत्व में विधायक पटेल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. तथा इस समस्या पर ध्यान केंद्रीत कर प्राथमिकता से हल करने की मांग की थी. जिस पर विधायक राजकुमार पटेल ने ध्यानाकर्षण करते हुए नेहरू नगर प्रभाग में नाली निर्माण कार्य व सडक निर्माण कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराई. इस निधि अंतर्गत विकास कार्य का शुभारंभ नेहरू नगर प्रभाग 9 में वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर दिलीप सईवाल, राजेंद्र मालवीय, प्रमोद जोशी, विजय बुलबुले, नितिन गंगराड़े, संदीप पटेल, डॉ. सुरेंद्र पटेल, डॉ. मजीद सौदागर, रवि नवलाखे, सुनील रुद्रे, डॉ. अन्ना रूद्रे, गोपाल माल्हा, वासुदेव मालवीय, जयप्रकाश नवलाखे, राजू परिहार, डॉक्टर सैलेश जिराफे, श्रीराम मालविय, रमेश नांदूरकर सर, युवा वर्ग सूरज मालवीय, बंटी ठाकरे, संतोष चौबे, युवराज कास्देकर, अजय घन, सुहास चोखंडे, धीरज सईवाल, पंकज माला, कन्हैया धुर्वे, विक्की जावरकर, वंदना ताई जावरकर, कांटेक्टर सचिन पटेल, युगंधर सोनोने, गफ्फार कुरैशी उपस्थित थे. प्रभाग 9 में विकास कार्य की शुरुआत करने पर नागरिकों ने विधायक राजकुमार पटेल का आभार व्यक्त किया.
0