अमरावतीमुख्य समाचार

2.4 करोड के विकास कामों को आरंभ

नवनीत राणा ने कहा होगी कायापलट

अमरावती/दि.3- सांसद नवनीत राणा के हस्ते मनपा प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ की अनेक कॉलोनी और बस्तियों के 2.4 करोड रुपए से नागरी सुविधाओं के विकास कामों का भूमिपूजन संपन्न हुआ. सांसद राणा ने केंद्र और राज्य सरकार से अधिकाधिक विकास फंड लाकर शहर व जिले का चेहरा बदलने का अभिवचन इस समय दिया. इन बस्तियों में योगक्षेम कॉलोनी, कमला नेहरु नगर, बेलपुरा, दरोगा प्लॉट, बापटवाडी, छोटा बेलपुरा आदि क्षेत्र का समावेश है.
इस समय जयश्री मोरया, कार्यकारी अभियंता पवार, सहायक आयुक्त तिखीले, उपअभियंता इंगोले, स्वास्थ्य निरीक्षक भुरे, स्नेहल काजवे, गीता डोंगरे, चंद्रकांत गौर, पद्मा श्रीराम, संतोष डुलगज, अमित शिंदे, आकाश हर्षावर, सुनील राणा, संजय हींगासपुरे, अजय मोरया, संदीप गुल्हाने, सचिन भेंडे, जीतेंद्र वरु, मोहन सोनोने, अश्विनी झोड, किशोर पिवाल, सुधीर पांडे, दिनेश बानोटे, संजय माहुलकर, दिलीप काले, मिलिंद खोंडे, दिपाली रेडकर, जयश्री चव्हाण, स्मिता डोंगरे, हेमा रेडकर, स्नेहल वाटोलकर, आशा वानखडे, अनिता इंदोरकर, दिपाली पाटिल, दर्शना उके, सोनल इंदूरकर, वर्षा गुल्हाने, दिलीप सिंग चव्हाण, चंद्रकांत गोर, संतोष डूलगज, अमित शिंदे, मोहन भगत गौर, आकाश हर्षवार, विकी येवले, स्नेहल काजले, गीता डोंगरे, पद्मा श्रीरामे, मोहन सोनवणे, सुधीर बोंडे, दिनेश बनवते, किशोर सोनवणे, शांता सोनवणे, रेवा ठाकरे, नाटू वरु, शारदा चौराकडे, नेहा सोनवणे, प्रभा सोनवणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button