मुख्य समाचारविदर्भ

देवेंद्र फडणवीस है मराठा आरक्षण के जनक

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का दावा

नागपुर/दि.30 – भाजपा के वरिष्ठ नेता व मौजूदा उपमुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस ही सही मायनों में मराठा आरक्षण के जनक है और फडणवीस ने ही सबसे पहले मराठा समाज को आरक्षण देने का विचार किया था. इस आशय का दावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने किया.
इस संदर्भ में कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा किए गए दावे को फर्जी बताते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेख बावनकुले ने कहा कि, पृथ्वीराज चव्हाण ने मराठा समाज को आरक्षण देने का कभी भी विचार नहीं किया था, बल्कि मराठा समाज को आरक्षण देने हेतु विचार करने के साथ ही फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते समय कानून भी बनाया था. परंतु इसके बाद सत्ता में आयी कांग्रेस का समावेश रहने वाली महाविकास आघाडी की सरकार ने सारे किए धरे पर पानी फेर दिया. तब शायद कांग्रेस के नेता और तत्कालीन मुख्यंमत्री सोए हुए थे.

Related Articles

Back to top button