मुख्य समाचारविदर्भ

कोल्हापुर मंदिर में गर्भगृह से देवी दर्शन शुरु

राखी पूर्णिमा पर भाविक श्रद्धालुओं को मिली भेंट

कोल्हापुर /दि.30- साढे तीन शक्तिपीठों में से एक प्रमुख पीठ रहने वाले करवीर निवासिनी अंबाबाई मंदिर में आज से मंदिर के गर्भगृह में जाकर करवीर निवासिनी अंबाबाई के दर्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. राखी पूर्णिमा के पर्व पर मिली इस भेंट के चलते देवी दर्शन हेतु कोल्हापुर पहुंचने वाले भाविक श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर व्याप्त है.
बता दें कि, कोविड काल के समय गर्भगृह के दर्शन बंद करते हुए पितल से बनी चौखट से ही देवी दर्शन कराया जाता था और कोविड का दौर बीत जाने के बाद ही यहीं व्यवस्था कायम थी. ऐसे में पितल की चौखट पर खडे रहकर भाविक श्रद्धालुओं को देवी दर्शन का समाधान नहीं मिलता था. जिसकी वजह से भाविक श्रद्धालुओं द्बारा एक बार फिर पहले की तरह गर्भगृह से देवी दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए कोल्हापुर के जिला पालकमंत्री दीपक केसरकर ने दो दिन पूर्व ही यह घोषणा की थी कि, अब भीडभाड वाले दिनों के छोडकर अन्य सभी दिनों के दौरान भाविक श्रद्धालुओं को गर्भगृह के भीतर से देवी दर्शन कराया जाएगा. साथ ही इस फैसले पर आज बुधवार से ही अमल करना शुरु कर दिया गया है. ऐसे में राखी के पर्व पर दर्शन करने हेतु मंदिर पहुंचे भाविक श्रद्धालुओं में आनंद की लहर देखी गई.

Related Articles

Back to top button