अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती शहर में संपूर्ण सुविधा युक्त ‘लोटस इन’

डिजाइनर रविंद्र घुले ने साकार की संकल्पना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८- अमरावती शहर में पहली बार सर्वसुविधा युक्त मंगल कार्यालय को साकार किया गया है. आमतौर पर अधिकांश मंगल कार्यालयों में शादी समारोह या फिर अन्य समारोह के आयोजन करने पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन शहर के रहटगांव रिंग रोड पांडे लॉन के पास लोटस इन एक ऐसा मंगल कार्यालय साकार किया गया है, जो पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से युक्त है.
शहर का यह एकमात्र ऐसा मंगल कार्यालय है. जिसका स्लोगन स्टार्ट न्यू लाईफ है. जिससे यह प्रतित होता है कि लोटस इन हर व्यक्ति को एक नई शुरुआत का ऐहसास दिलाता है. यहां बता दे कि लोटस इन स्टार्ट न्यू लाईफ के मुख्य मालिक अरविंद फुलाडी है. लेकिन लोटस इन को नया आयाम देने वाले व्यक्तिमत्व का नाम प्रोजेक्ट प्लान एन्ड डिजाइन इंजिनिअर रविंद्र घुले है. डिजाइनर इंजिनिअर रविंद्र घुले ने बताया कि बीते 23 वर्षों से वे इस व्यवसाय से जुडे हुए है. अब तक 500 से अधिक बंगलों को उन्होंने साकार किया है. यही नहीं तो कमर्शियल और फ्लैट सिस्टिम में भी उनका भरपुर सहयोग है. आशियाड कॉलोनी में स्वप्नपूर्ति अपार्टमेंट सहित साई नगर में फ्लैट सिस्टिम को भी साकार कर रहे है. लोटस इन का प्रोजेक्ट स्वयं लोटस इन एन्ड ऐसासिएशन के मालिक अरविंद फुलाडी ने दिया. जिस जगह पर लोटस इन स्थापित किया गया है वह प्लाट अरविंद फुलाडी का ही है. 5 हजार 950 स्केअर मीटर का प्लाट होने से स्वयं अरविंद फुलाडी ने उनके पास आकर यह इच्छा जताई थी कि उनकों यहां पर एक मंगल कार्यालय स्थापित करना है. जिसके बाद एक डिजाइन इंजिनिअर होने के नाते मंगल कार्यालय बनाने का प्लान, डिजाइनिंग, इंटेरियर, इनोवेशन का कार्य पूरा किया गया. आज रहाटगांव रिंग रोड पांडे लॉन के पास यह भव्य दिव्य लोटस इन खडा है. यहां पर साढे आठ फीट का डायनिंग हॉल, 10 हजार स्क्वेअर फीट का फंक्शन हॉल, 20 फुल एसी रुम, बर्थ डे हॉल, लिफ्ट सुविधा, भव्य पार्किंग की व्यवस्था होने के साथ ही पहली बार यहां पर दो लिफ्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई है. इतना ही नहीं तो साधारण सीढियों के साथ के ही एक्सलेटर यानी स्वयंचलित सीढियां बनाई गई है. कोविड-19 के मद्देनजर यहां पर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा सैनेटायजर की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई है. यहां पर कम से कम ढाई से तीन हजार लोग आ सकते है, लेकिन हाल की घडी में यह फिलहाल संभव नहीं है. भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह एक भव्य दिव्य लोटस इन साकार किया गया है. जिसे नागरिकों का निश्चित तौर पर प्रतिसाद मिलेगा.

Related Articles

Back to top button