-
दो दिन पहले मिले थे दो संक्रमित* अब तक चार संक्रमित निकले
धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.18 – कोरोना का कहर काफी तेजी से बढते जा रहा है. धामणगांव रेल्वे शहर में भी कोरोना पांव पसार रहा है. दो दिन पहले धामणगांव शहर की मुख्य एसबीआई शाखा में दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. वहीं आज फिर से दो कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद बैैंक प्रबंधन की ओर से अगले तीन दिनों तक बैंक का कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं आज से ही बैक के शटर बंद कर दिये गये है.
यहां बता दें कि, कोरोना महामारी ने आम नागरिकों के साथ-साथ अब सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू किया है. स्थानीय एसबीआई शाखा में कार्यरत दो कर्मचारी हाल ही में दो दिन पहले कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे. इसके बाद दोनों कर्मचारियों को होम आयसोलेशन में बैंक प्रबंधन की ओर से भेज दिया गया था. जिसके बाद बैंक में विड्रॉल का कामकाज बंद कर दिया गया था और चालान भरने जैसे अन्य कार्य बैक में चलाये जा रहे थे. लेकिन आज फिर से बैक के शाखा प्रबंधक सहित अन्य एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद सनसनी मच गयी. जिसके चलते पूरी बैंक शाखा का कामकाज तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आज इस संदर्भ में बैंक शाखा के शटर बंद कर वहां पर एक बोर्ड लगा दिया गया है. एसबीआई बैक का कामकाज तीन दिन तक बंद रहने से ग्राहकों की परेशानियां बढ गयी है. गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में दो कर्मचारी संक्रमित पाये जाने के बाद से ग्राहकों के साथ व्यापारियों में भी हडकंप मचा हुआ है.