महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक हादसे में धनंजय मुंडे घायल

एयर एम्बुलेंस से मुंबई रेफर

परली./दि.4 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता धनंजय मुंडे की कार गत रात परली में दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में धनंजय मुंडे घायल हो गए. उन्हें सीने पर काफी चोंट आई है. मुंडे को एयर एम्बुलेंस से मुंबई ले जाया जा रहा है. हालांकि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही. डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी है.
मिली खबर के अनुसार अपने निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर मुंडे रात 12.30 बजे के दौरान घर लौट रहे थे. तब परली शहर के आजाद चौक में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. चालक का कार से नियंत्रण छूटा. मुंडे ने स्वयं सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी दी है. लातुर से उन्हें मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल ले जाया जाने की तैयारी चल रही है. मुंडे के कार्यालय से बताया गया कि, घबराने की कोई बात नहीं है. अफवाओ पर भरोसा न रखे.

Back to top button