धनगर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक
धनगरों को एसटी संवर्ग में शामिल किये जाने की मांग उठायी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – विगत लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहे धनगर समाज द्वारा सोमवार २८ सितंबर को स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर एक मोर्चा ले जाते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही कहा गया कि, संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा संविधान में किये गये प्रावधानों के अनुसार धनगर समाज को अनुसूचित जमाति में शामिल करते हुए आरक्षण सुविधा का लाभ दिया जाये. साथ ही धनगर समाज को विविध योजनाओं का लाभ देने हेतु संबंधित विभागों को १ हजार करोड रूपये आवंटित किये जाये. जिलाधीश नवाल को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, धनगर समाज विगत ७० वर्षों से खुद को एसटी संवर्ग में शामिल किये जाने की मांग कर रहा है. लेकिन संविधान बनाते समय हुई एक छोटीसी ‘स्पेqलग मिस्टेक‘ की वजह से धनगर समाज अनुसूचित जमाति संवर्ग में शामिल नहीं किया जा सका है और समाज को एसटी संवर्ग के आरक्षण व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा. जिसके चलते भेड-बकरी पालन का व्यवसाय करनेवाले धनगर समाज बांधव बेहद विपरित हालात में जीवनयापन करने को मजबूर है. इस ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि धनगर समाज को जल्द से जल्द एसटी संवर्ग में शामिल नहीं किया गया,
तो धनगर समाज द्वारा महाराष्ट्र में रहनेवाले केंद्रीय मंत्रियों के घरों में अपनी भेड-बकरियां घुसाई जायेंगी. ज्ञापन सौंपते समय धनगर आरक्षण महासंघ के एड. दिलीप एडतकर, उमेश घुरडे, रमेशपंत ढवले, रमेश मानकर, डॉ. जयप्रकाश बनकर, अशोक इसाल, संजय ढाले, श्रीकृष्ण पाठक, डॉ. सुधाकर कालमेघ, सुनील वाघ, मनोज कचरे, श्रीकृष्ण गावनेर, राजाभाउ म्हस्के, काशीनाथ फुटाणे, पुरूषोत्तम घुरडे, निखिल साव, निखिल देठे, सुभाष गोहत्रे, स्वप्नील साव, राजेंद्र म्हस्के, संतोष महात्मे, अशोक लव्हाले, ऋषिकेश गाडेकर, प्रतिक गावनेर, भीमराव चारथल, जानराव घटारे, सुरेश लोथे, प्रफुल्ल डहाके, नंदा चापके, साधना म्हस्के, संगीता साव, प्रतिभा उमेकर, दमयंती उमेकर, छबू मानकर, जयश्री वाघ, शारदा ढोमणे, प्रतिभा इसल, वंदना गायन, अवकाश बोरसे, सतीश तिडके, प्रमोद तालन, वासुदेव पाठक, रामभाउ मुंदाने, सचिन कोल्हे आदि उपस्थित थे.