सराफा व्यापार में धनतेरस से बरसेगा ‘धन’
-
धीरे-धीरे ग्राहको की बढ़ती जा रही भीड़
-
सोने चांदी की उठापटक से भी सराफा व्यापारियों को हो रही परेशानी
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.१० – कोरोना महामारी के बाद अब धीरे-धीरे सराफा व्यापार भी खुल गया हैे. दीपावली त्यौहार के चलते सराफा व्यापार में भी अब ग्राहको की भीड़ बढ़ती जा रही है.सराफा व्यापारियों के मुताबिक धनतेरस से सराफा में धन बरसने की संभावना है. वैसे भी धनतेरस से पहले भी अब धीरे-धीरे शहर के सराफा बाजार में सोना चांदी खरीदने के लिए ग्राहको की भीड़ बढ़ती जा रही है. शहर के सराफा व्यवसायियों ने आज सराफा व्यापार के संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल से अपनी प्रतिक्रिया साझा की.
ग्राहको की उमड़ रही जबर्दस्त भीड़
शहर के एकता आभूषण में इन दिनों सोना के आभूषण खरीदने के लिए ग्राहको की जबर्दस्त भीड उमड़ रही है.वही यहां के प्रतिष्ठान की ओर से ग्राहको को ट्रांसपरंसी और अलग-अलग वैराईटी के आभूषण भी उपलबध कराए जा रहे है.जिसके चलते ग्राहको का रूझान यहां के प्रतिष्ठान की तरफ बढ़ रहा है. एकता आभूषण ज्वेलरी प्रतिष्ठान की ओर से दीपवली के त्यौहार के मद्देनजर मराठी स्पेशल कलेक्शन और पेशवाई कलेक्शन के आभूषण उपलब्ध कराए जा रहे है.पेशवाई कलेक्शन के आभूषणों में शिवकालिन दौर के आभूषणों को पेश किया जायेगा. इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप होने पर भी पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर व्यवसाय होने की भी जानकारी दी गई है.सोने के आभूषणों की डिमांड सबसे ज्यादा की जा रही है. विशेष बात है कि ग्राहको को यहां पर वैराईटी वाले आभूषण उपलब्ध कराए जा रहे है जिससे वे संतुष्ट हो रहे है.
राजेश अटलानी,
एकता आभूषण
धनतेरस पर ग्राहकी बढऩे के आसार
कोरोना महामारी के बाद सोने चांदी के आभूषणों के भाव में होनेवाली उठापटक के चलते भी ग्राहकी पर असर देखने को मिल रहा है. पुराना जो माल वही अब बेचा जा रहा हैे. नया माल अब तक नहीं आ पाया है. इस बार पिछले साल की तुलना में चांदी के सिक्के व मूर्तियों की डिमांड काफी कम हुई है. जहां पिछले वर्ष १०ग्राम का चांदी का सिक्का ४५० रूपयें में बिक रहा था. वहीं आज १० ग्राम का सिक्का ७५० रूपयें में बिक रहा है. इस बार मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति खरीदी में भी ग्राहको की ज्यादा दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है.फिर भी अनुमान है कि धनतेरस पर ग्राहकी बढ़ सकती है.
राजू उज्जैनकर,
उज्जैनकर सिल्वर
२० फीसदी ग्राहकी हो रही है
सराफा व्यापार को कोरोना महामारी के बाद सराफा व्यापार खुल गया है. लेकिन प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष व्यापार काफी प्रभावित नजर आ रहा है.ग्राहक अभी भी कोरोना महामारी के भय से सहमे हुए है. लोग अभी भी घर से बाहर निकलने के लिए कतरा रहे है. जिसका असर सराफा व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों २० फीसदी ग्राहकी हो रही है. वहीं इस बार सोने और चांदी के भाव में भी उठापटक देखने को मिल रही है. जिससे ग्राहकी पर भी असर हो रहा है. जहां २५ फीसदी कर्मचारी ज्वेलरी की दुकान में कार्यरत रहते है वह इस बार केवल १० लोगों के भरोसे पर काम चलाया जा रहा है. धनतेरस के दिन से ग्राहकी बढऩे की उम्मीदे नजर आ रही है. वैसे हाल की घड़ी में धीरे-धीरे ग्राहक सोने चांदी के आभूषण खरीदने के लिए आ रहे है.उनकी सुरक्षा के मद़्देनजर सैनिटायजर भी उपलब्ध कराए गये है. मास्क सभी के लिए अनिवार्य किया गया है.
अमित सोनी,
त्रिमूर्ति ज्वेलर्स
लाईटवेट ज्वेलरी की जा रही सर्वाधिक पसंद
शहर के जयस्तंभ चौक स्थित मीनाक्षी खंडेलवाल ज्वेलर्स में इन दिनों ग्राहको के आभूषण खरीदने के लिए भीड़ बढ़ रही है. ज्वेलर्स संचालक ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद से सराफा व्यापार में काफी ग्रोथ देखने को मिल रहा है. ग्राहको का बेहतरीन प्रतिसाद रोजाना मिल रहा है. लाईटवेट ज्वेलरी सबसे ज्यादा ग्राहको द्वारा पंसद की जा रही है. यहीं नहीं तो ग्राहको की सुरक्षा के लिहाज से और उनको कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अनिर्वाय किया गया है. इतना ही नहीं तो सैनीटाइजर व शील्ड भी उपलब्ध कराई गई है. धनतेरस पर भी बेहतर ग्राहकी होने की संभावना है.
सोनु खंडेलवाल,
मीनाक्षी खंडेलवाल ज्वेलर्स
व्यापार पर ५० फीसदी पड़ा है असर
कोरोना महामारी के दौरान सराफा व्यापार ठप्प रहने से काफी नुकसान हुआ है. वहीं अब लॉकडाऊन खुलने के बाद व्यापार धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है. लेकिन देखा जाए तो कोरोना महामारी की वजह से व्यापार पर ५०फीसदी तक असर हुआ है. सोना बेचने वाले और खरीदनेवालों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव रहने से भी ग्राहकी पर इसका परिणाम हो रहा है.फिर भी उम्मीद है कि धनतेरस पर ग्राहकी बढ़ेगी. दीपावली त्यौहार यह साल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार होता है और इस त्यौहार पर धनतेरस के दिन की काफी महत्ता होती है. इस दिन बड़े पैमाने पर सोने के आभूषणों की खरीददारी की जाती है. उम्मीद यह है कि इस बार भी सोने के आभूषणों की बिक्री बढ़ेगी.वहीं कुछ लोगों ने अभी से ऑर्डर भी बुक कर लिए है और वे धनतेरस के दिन ही अपना ऑर्डर ले जायेंगे.
घनश्याम सोनी,
अंबिका ज्वेलर्स
नवरात्रि के बाद ग्राहकी में इजाफा
कोरोना महामारी के बाद सराफा व्यापार भी अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. हालांकि कोरोना महामारी ने काफी असर इस व्यापार पर डाला है. सराफा व्यापार ज्यादातर शादी,समारोह और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों पर निर्भर करता है. लेकिन इस बार शादी समारोह भी प्रभावित रहने से ग्राहकी पर असर पड़ा है. धीरे-धीरे सोने चांदी के आभूषणों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है.नवरात्रि के बाद से ग्राहकी में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ है. ग्राहक अभी भी कोरोना भय के चलते बाहर नहीं आरहे है. ग्राहकोक की सुरक्षा के लिए पूरी उपाय योजना भी की गई है. ग्राहको को मास्क अनिवार्य किया गया है.वही सैनिटायजर भी उपलब्ध किया गया है. धनतेरस के दिन के बाद से ग्राहको की भीड़ बढऩे की संभावना नजर आ रही है. जिसके चलते आवश्यक प्रबंध भी किए जा रहे है.
कांतिलाल सोनी,
के.टी. ज्वेलर्स