अमरावतीमुख्य समाचार

धरम पाजी का एक दीवाना ऐसा भी

धर्मेन्द्र की फिल्म देखकर धनई साह चलाने लगे रिक्शा

  • रिक्शा लेकर बिहार से निकले है भारत भ्रमण करने

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.29
-फिल्मी सितारो से कब कौन सा व्यक्ति किस तरह की प्रेरणा लेगा यह कहा नही जा सकता है. साथ ही फिल्मी सितारों के प्रति दीवानगी में लोगबाग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है. ऐसा ही एक दीवाना इस समय अमरावती की सडको पर देखा जा रहा है. जो बिहार के छतरा जिले से रिक्शा चलाते हुए भारत भ्रमण करने निकला है और इस व्यक्ति ने अपने पूरे रिक्शा को फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र की तस्वीरों से सजा रखा है.
धरम पाजी की दीवानगी में बिहार से रिक्शा चलाते हुए अमरावती प पहुंचे इस व्यक्ति का नाम धनई साह है. इन्होंने वर्ष 1082 में आयी धर्मेन्द्र की फिल्म कर्तव्य को देखकर रिक्शा चलाना शुरू किया और अपने प्यारे अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही समूचे देश में शिक्षा का प्रचार करने एवं शराब के खिलाफ जनजागृति लाने हेतु धनई साह रिक्शा लेकर वर्ष 2005 में भारत भ्रमण करने हेतु निकल पडे. जिसके तहत वे अब तक देश के विभिन्न हिस्सों की दूरी अपने रिक्शा के जरिए नाप चुके है. इस दौरान अलग अलग इलाको का दौरा पूरा करते हुए केवल 4 या 5 बार अपने घर लौटे. यही धनई साह इस समय अपनी दीवानगी का आलम लिए अमरावती शहर पहुंचे है और इस समय शहर वासियों के बीच आकर्षण का जबर्दस्त केन्द्र बने हुए है.

Related Articles

Back to top button