
-
हभप गुरूवर्य कैलाश महाराज चांदुरकर की रही उपस्थिति
अमरावती प्रतिनिधि /दि.१३ – श्री नवनाथ संप्रदाय के गौरक्षनाथ की विधि के अनुसार बडगुजर परिवार व कैलाश महाराज चांदुरकर की ओर से आज धर्मनाथ बीज उत्सव का आयोजन किया गया. यह धर्मनाथ बीज उत्सव राजापेठ परिसर के झंडा चौक स्थित बडगुजर परिवार के निवास पर आयोजित किया गया. इस दौरान विठ्ठलनाम जप का आयोजन भी हुआ. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विठ्ठल नाम का जाप किया गया. इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विठ्ठल परिवार संस्थापक अध्यक्ष हभप गुरूवर्य जनार्दन महाराज गावंडे, जगतगुरू रामानंदचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार, हभप गुरूवर्य भागवताचार्य कैलाश महाराज चांदुरकर, शातिनाथ पीठाधिश्वर नाथ योगाश्रम नर्मदा तट जबलपुर के निरंजननाथ गुरू, हभप गुरूवर्य सोपान काका कुचे आदि संत उपस्थित थे. इस दौरान भक्तों ने महाराज के दर्शन भी किए. इसके बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बडगुजर परिवार के पांडुरंग बडगुजर, वच्छला बडगुजर, रविन्द्र बडगुजर, सरला बडगुजर, मयूर बडगुजर, अश्विनी बडगुजर, लाभेश बडगुजर, श्वेता बडगुजर सहित अन्य भक्त भी मौजूद थे.