अमरावतीमुख्य समाचार

डायल- 112 के सुपरवाइजरी मॉड्यूल का शहर में प्रशिक्षण शुरु

अमरावती/दि.15– शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अब तक काफी सहायक व मददगार साबित हुई डायल-112 की प्रणाली अब पुलिस स्टेशन स्तर पर भी लागू किया जाएगा, ताकि इस प्रणाली पर और अधिक प्रभावी रूप से अमल हो सके इसके लिए पुलिस स्टेशन सुपरवाइजरी मॉड्यूल का अमरावती शहर में प्रशिक्षण देना शुरु कर दिया गया है.
बतादें कि, इससे पहले डायल-112 का कॉल नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होने के बाद वहां से इस कॉल को डायल-112 के नजदीकी वाहन तक पहुंचाया जा सकता था. ऐसे समय संबंधित पुलिस थाने को इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुआ करती थी. जिसकी वजह से कई बार पुलिस स्टेशन के जरिए कार्रवाई होने में कुछ विलंब हुआ करता था, लेकिन अब जैसे ही नियंत्रण कक्ष को कॉल प्राप्त होगी, ठीक उसी समय पुलिस स्टेशन को भी यह कॉल प्राप्त होगी. तथा पुलिस स्टेशन के ड्यूटी आफिसर व प्रभारी अधिकारी को भी इसकी तुरंत जानकारी मिलेगी. इसके लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन को 1-1 नया कम्प्यूटर दिया जाएगा. तथा प्रत्येक पुलिस स्टेशन के 4-4 ऐसे कुल 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण आज से ही पुलिस आयुक्तालय के वसंता हॉल में शुरु किया गया है, जहां पर प्रशिक्षण प्रभारी एपीआई रितेश राउत तथा को-ऑर्डिनेटर एनपीसी अघाव द्वारा पुलिस कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है

Related Articles

Back to top button