मुख्य समाचारयवतमाल

देवधरी में डायरिया फैला, 2 की मौत

131 संक्रमितों पर इलाज जारी

यवतमाल/दि.7- जिले की घाटंजी तहसील अंतर्गत देवधरी गांव में डायरिया फैलने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं डायरिया की चपेट में आये 131 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करना पडा है. मृतकों के नाम मंजुला कोंडबाजी राउत (82) तथा गयाबाई झिबल बावणे (70) बताये गये है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को देवधरी गांव में रहनेवाले लोगोें को अचानक ही उलटी, दस्त व बुखार जैसी तकलीफे होनी शुरू हुई और देखते ही देखते कई लोगों की स्थिति गंभीर होने लगी. ऐसे में मरीजों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण अस्पताल व जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया. साथ ही देवधरी गांव में स्वास्थ्य जांच शिबिर भी लगाया गया. इसके अलावा गांव से पीने के पानी के सैम्पल भी लेकर उन्हें जांच हेतु भिजवाया गया. इसी दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन के भी आला अधिकारी गांव पहुंचे.

Related Articles

Back to top button