अहमदनगर /दि.8- विधान परिषद सीट हेतु नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को लेकर अपनी नाराजगी रहने के चलते कांगे्रस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात द्बारा गत रोज विधान मंडल पक्ष नेता पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर बडी तेजी के साथ सामने आयी थी. लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए बालासाहब थोरात ने कहा कि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. बल्कि एक पत्र भेजकर अपनी शिकायत व नाराजगी पार्टी नेतृत्व को बताई है. लेकिन उनके पत्र को कुछ लोगों ने उनका इस्तीफा मान लिया.
इसके साथ ही बालासाहब थोरात ने यह भी बताया कि, उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल रहने की बात भी साफ तौर पर पार्टी हाइकमान से अपने पत्र में कहीं है और विधान परिषद के चुनाव में सत्यजीत तांबे की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में जो कुछ भी राजनीति हुई, उसकी पूरी जानकारी भी उन्होंने पार्टी नेतृत्व को दी है. लेकिन उनके द्बारा लिखे गए पत्र को कुछ लोगों ने उनका इस्तीफा मानकर भ्रामक खबर फैला दी.