महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजकारण में आकर गलती की क्या ?

रोहित पवार हुए भावुक

पुणे/ दि. 3- राकांपा विधायक और अजीत पवार के भतीजे रोहित पवार रविवार के घटनाक्रम पश्चात भावुक हो गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजीत दादा के बारे में वे व्यक्तिगत रूप से भावुक है. वे मेरे चाचा है. उन्होंने अनेक बार मेरी मदद की है. व्यक्तिगत जीवन में भी सहायता की है. राजकारण दर किनार रखे तो निश्चित ही मैं बडा भावुक हो गया हूॅ. रोहित पवार आज कराड में शरद पवार से मिलने गए. पवार की वहां सभा थी.
रोहित ने भाजपा की बडी आलोचना की. उन्होंने कहा कि शिवसेना और राकांपा ही भाजपा के सामने बडी चुनौती थी. इसलिए भाजपा ने सुनियोजित तरीके से शिवसेना फोडी. उस समय अंदाज आ गया था कि ऐसी कोशिश राकांपा को लेकर हो सकती है. किंतु अजीत पवार चले जायेंगे, ऐसा नहीं सोचा था. उन्होंने जन नेता के रूप में बालासाहब ठाकरे और शरद पवार के नामों का उल्लेख किया. कहा कि जन नेता के कारण भाजपा का रथ रूक जाता. इसीलिए उन्होंने यह कारस्थानी की है. रोहित ने कहा कि गत एक वर्ष से महाराष्ट्र में जो हो रहा है. उस पर मतदाता कहते है कि राजकारण गंदा हो गया है. वोट देकर गलती की, ऐसा लग रहा है. रोहित ने कहा कि उन्हें भी लग रहा है कि वे राजनीति में आकर कही भूल तो नहीं कर बैठे.

Related Articles

Back to top button