रापनि के चार आगारों में डीजल की किल्लत
मध्यवर्ती बस स्थानक पर डीजल भरने बसों की कतार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.31- विगत करीब एक-डेढ माह से अमरावती जिले में राज्य परिवहन निगम के चांदूर बाजार, दर्यापुर, परतवाडा व मोर्शी के आगारों में डीजल को लेकर जबर्दस्त समस्या देखी जा रही है. इन आगारों में या तो डीजल ही उपलब्ध नहीं है या फिर डीजल पंप बंद पडे है. जिसकी वजह से इन आगारों की बसों को डीजल भरवाने हेतु अमरावती के मध्यवर्ती बस स्थानक स्थित आगार में आना पड रहा है. जहां पर पहले ही अमरावती स्थानक की बसें डीजल भरवाने हेतु आगार के डीजल पंप पर कतार लगाकर खडी रहती है. वहीं अब अन्य आगारों की बसें भी यहां पर डीजल भरवाने हेतु पहुंच रही है. जिसकी वजह से बस स्थानक में डीजल पंप की ओर जानेवाले रास्ते पर रापनि बसों का भारी जमावडा देखा जाता है और इसके चलते यहां से बसों की आवाजाही काफी हद तक प्रभावित हो रही है.
इस संदर्भ में की गई पडताल में पता चला है कि, मोर्शी व दर्यापुर के आगारों में विगत करीब एक माह से डीजल पंपों में तकनीकी दिक्कते आयी हुई है. जिन्हें अब तक सुधारा नहीं जा सका है. ऐसी ही कुछ दिक्कते चांदूर बाजार व परतवाडा के आगार में भी है. जिसकी वजह से इन आगारों से छूटनेवाली कई फेरियों को रद्द करना पडता है और इन आगारों से अमरावती की ओर छूटनेवाली बसों के टंकी फुल करवाने के बाद वापिस पहुंचने पर उन्हें अन्य रूटों पर रवाना किया जाता है. वहीं दूसरी बसों को बारी-बारी से अमरावती की फेरी पर भेजा जाता है. किंतु इन सबके चक्कर में जहां इन आगारों से फेरियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, वहीं अमरावती बस डिपो के डीजल पंप पर बसों की काफी लंबी-लंबी कतारे देखी जा रही है.
रविवार को दिनभर में १०० से अधिक बसों में डीजल भरे जाने की जानकारी अमरावती बस डिपो के पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे दिनभर में ८ हजार लीटर डीजल बसों में भरा गया है.