अमरावती/दि.१२ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने धामणगांव रेलवे तहसील कार्यालय में जब्त ट्रक से डीजल चुराकर ले जानेवाले दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से घरों में सेंधमारी व चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ था. जिसके चलते ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन. ने अपराधियों को पकडने की जिम्मेदारी ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपी. इसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करना शुरू किया. दत्तापुर क्षेत्र में चलाए जा रहे जुए अड्डे पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचने पर पुलिस को खबर मिली कि दो नाबालिग बच्चों ने धामणगांव रेलेव तहसील कार्यालय में जब्त ट्रक से डीजल चुराया है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिगों के घर जाकर माता पिता से पूछताछ की. इसके बाद दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस समय दोनों ने जब्ती ट्रक से डीजल चोरी करने की बात कबूल की व छोटे बड़े प्लास्टिक डबकी में डीजल भरकर नाले के सामने झाडियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने १४५ लीटर डीजल मूल्य १२ हजार ६०० रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई विजय गराड, पुलिस कर्मी सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, नीतेश तेलगोटे, श्रीकृष्ण मानकर ने की.